कटनीताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कटनी नगर – यातायात TI राहुल पांडे SDM प्रदीप मिश्रा की ताबड़तोड़ संयुक्त कार्यवाही

कटनी नगर- शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने तथा अराजकता पर काबू पाने पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी श्री राहुल पांडे एवं एसडीएम प्रदीप मिश्रा द्वारा मंगलवार की रात संयुक्त रूप से ताबडतोड कार्यवाही की गयी।

मिशनचौक के समीप ई रिक्शा चालको की सघन जांच चालानी कार्यवाही से मचा हडकंप

मिशनचौक के समीप चैकिंग अभियान में सैंकडो ई रिक्शा चालको को रोककर बार्डस्ले स्कूल में खडे कराये गये तथा दस्तावेजों की जांच की गयी कई ई रिक्शा चालको द्बारा ओव्हरलोड सवारी ढोई जा रही थी किसी के पास कागजातों की कमी रही।पुलिस ने दस्तावेजों नहीं पाये जाने पर जुर्माना ठोंका और यातायात नियमों की हिदायत दी।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के आदेश पर आटो चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।।जिसमें इलेक्ट्रिक ऑटो एवं पेट्रोल ऑटो के दस्तावेजों की जांच के लिये सघन चैंकिग की जा रही है। जांच में दस्तावेजों की कमी पाये जाने पर जुर्माना की कार्यवाही कर रसीद थमायी गयी।

यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि वाहन चालको के खिलाफ मिल रही शिकायत पर अभियान चलाया जा रहा है अब बिना लायसेंस और कागजात के वाहन सडक पर फर्राटे नहीं मार पायेगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!