Lok Sabha Chunav 2024ताज़ा ख़बरें

इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के सांसद पद के प्रत्याशी के पक्ष में जन आशीर्वाद यात्रा लेकर उतरे महासभा अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार

कुशीनगर,लोकसभा क्षेत्र 65 कुशीनगर अंतर्गत रामकोला एवं कप्तानगंज के विभिन्न गावो में सैंथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार के नेतृत्व में जन आशीर्वाद संपर्क अभियान के तहत इंडिया गठबंधन /समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह सैंथवार के पक्ष में वोट देने का अपील किया गया।

पिंटू सिंह सैंथवार के पक्ष में वोट की अपील करते हुए गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि अपने समाज और पिछड़ों की लड़ाई के लिए हम सबको एकजुट होकर अपने मतों का प्रयोग करना होगा, तभी हम पिछड़ों की भला होगी हमारे समाज में जो सम्मान और हक देंगे उसके साथ निरन्तर अग्रसर रहुंगा आप लोग अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह को भारी मतों से विजयी बनायें और साइकिल पर वोट दे जिससे आने वाले समय में एक मिशाल पेश हो और आप अपने पर गौरवान्वित हो। श्री सिंह ने कहा जब से भाजपा की सरकार बनी है सिर्फ हिंदू मुस्लिम और धर्म की बातो में उलझा कर रखें है भाजपा सरकार न विकास की बात करती हैं न ही रोजगार की सिर्फ जुमला और झांसा देती है।

जन आशीर्वाद संपर्क अभियान में बड़े बुजुर्गों नौजवानों का अपार समर्थन मिल रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!