छत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंबस्तर

थाना भानपुरी पुलिस द्वारा खुड़खुड़ी खिलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया

 

जगदलपुर,26 अप्रैल 2024/बस्तर में जुआ, सट्टा, खुडखुड़ी खिलाने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़, गिरफ्तारी अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामड़े के कुशल मार्गदर्शन में जुआ, सट्टा, खुडखुड़ी खिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी भानपुरी निरीक्षक राकेश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी, इसी तारतम्य में दिनांक 26.04.2024 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टिकनपाल के मैदान की ओर खुडखुड़ी (जुआ) खिलाये जाने की सूचना पर गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम टिकनपाल में घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को खुड़खुड़ी (जुआ) खिलाते पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम फरस राम बंजारे एवं रूपचंद बघेल होना बताया। जिसके कब्जे से (1) रेंगजीन में छपा हुआ झण्डा, मुण्डा, पान, ईट, चिडी, हुकुम, (2) प्लास्टिक का 06 नग गोटा जिसमें छपा हुआ झण्डा, मुण्डा, पान, ईट, चिडी, हुकुम, (3) बांस का टोकना 01 नग, (4) नगदी रकम 14,210 /- रूपये को मौके पर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी-
निरीक्षक-राकेश राठौर थाना प्रभारी भानपुरी
प्र0आर0 – 502 राधेलाल कोर्राम, 1124 राजेश सिंह राजपूत आर0क्र0- 1180 महेन्द्र मुकेश शोरी, 126 चीतु राम कश्यप, 624 देवेन्द्र सिन्हा, 1304 अशोक खाखा, 1144 गौरीशंकर बघेल, 1314 छबिलाल सोम

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!