ताज़ा ख़बरें
Trending

सन 2017 से 2023 तक नवीनीकरण शुल्क खाते में जमा, तीन- तीन सरकारी प्रधानाचार्यो ने लगाया प्रतिबंध यानि कि रकम जमीन खा गई या आसमान निगल गया, जांच- शिवानी जैन एडवोकेट

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

सन 2017 से 2023 तक नवीनीकरण शुल्क खाते में जमा, तीन- तीन सरकारी प्रधानाचार्यो ने लगाया प्रतिबंध यानि कि रकम जमीन खा गई या आसमान निगल गया, जांच- शिवानी जैन एडवोकेट

ऑल ह्यूमंस सेब फॉरेंसिक एंड फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र की नवीनीकरण शुल्क की रसीदें होने के बावजूद भी उपरोक्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्यो ने यह लिखित में दिया है कि आपका सन 2017 से सन 2023 तक नवीनीकरण जमा नहीं है। यानी कि वह अपने ही सरकारी प्रधानाचार्य को झूठा बता रहे हैं।
2 दिसंबर 2021 से अब तक भारत स्काउट और गाइड में फर्जी नियुक्ति प्रकरण, रिकॉर्ड गायब कर देना, संस्सुति की फाइलें गायब, प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के नाम पर सरकारी रिलीविंग देना, बच्चों की पढ़ाई का नुकसान करना, सरकारी इंटर कॉलेज के सरकारीअध्यापकों को सरकारी वेतन के साथ-साथ महाविद्यालयों से मानदेय भी दिलवाना, आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच अति आवश्यक है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, महामहिम राज्यपाल महोदय को भी200 पत्र लिखे गए। मगर उन पत्रों का क्या किया गया, यह अभी तक ज्ञात नहीं है। झूठे तथ्य एवं झूठे आरोप लगाकर स्वतंत्र दल एवं स्वतंत्र गाइड कंपनियों को बंद करने की यह साजिश है।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ विपिन कुमार जैन, डॉ राजेंद्र कुमार साहित्यकार, प्रशांत जैन, सुनील जैन, अध्यक्ष शकुंतला देवी, राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इं आकाश जी, अनुज जैन
सार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ अंजू लता जी, शालू सिंह एडवोकेट, श्रीराम अकाउंट्स एंड लॉ इंस्टिट्यूट के निर्देशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी एडवोकेट आदि ने कहा किऑल ह्यूमंस सेब फॉरेंसिक एंड फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र की नवीनीकरण शुल्क की रसीदें होने के बावजूद भी उपरोक्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्यो ने यह लिखित में दिया है कि आपका सन 2017 से सन 2023 तक नवीनीकरण जमा नहीं है। यानी कि वह अपने ही सरकारी प्रधानाचार्य को झूठा बता रहे हैं।
2 दिसंबर 2021 से अब तक भारत स्काउट और गाइड में फर्जी नियुक्ति प्रकरण, रिकॉर्ड गायब कर देना, संस्सुति की फाइलें गायब, प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के नाम पर सरकारी रिलीविंग देना, बच्चों की पढ़ाई का नुकसान करना, सरकारी इंटर कॉलेज के सरकारीअध्यापकों को सरकारी वेतन के साथ-साथ महाविद्यालयों से मानदेय भी दिलवाना, आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच अति आवश्यक है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, महामहिम राज्यपाल महोदय को भी200 पत्र लिखे गए। मगर उन पत्रों का क्या किया गया, यह अभी तक ज्ञात नहीं है। झूठे तथ्य एवं झूठे आरोप लगाकर स्वतंत्र दल एवं स्वतंत्र गाइड कंपनियों को बंद करने की यह साजिश है।
उन्होंने कहा कि मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन प्रतिष्ठित पदों पर आसीन की छवि को धूमिल करने, उच्च शिक्षा प्रशिक्षण से वंचित करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, एवं शासन और प्रशासन को, प्रतिष्ठित समाचार पत्रों को झूठे आरोप ,झूठे तथ्य प्रस्तुत करके और भी कंपनियां हो सकती हैं जिन का नवीनीकरण शुल्क जमा होऔर उनको प्रतिबंधित कर दिया गया हो। भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ के खाते की जांच की मांग करते हुए कहा कि जिससे कि वित्तीय अनियमितताओं की सत्यता मालूम हो सके।

डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ
शिवानी जैन एडवोकेट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!