अन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

प्रेक्षकगण एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का द्वितीय रैण्डमाइजेशन संपन्न

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ प्रेक्षकगण एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का द्वितीय रैण्डमाइजेशन संपन्न

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में ईवीएम के द्वितीय रैण्डमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की गई । डीएम विशाख जी 0 बताया कि इस प्रक्रिया से प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों का बूथवार चिन्हीकरण कार्य पूरा हो गया है । इससे पूर्व प्रथम रैण्डमाइजेशन भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया था , जब ईवीएम के विधानसभा का निर्धारण किया गया था । दूसरे रैण्डमाइजेशन से ईवीएम के बूथ का भी निर्धारण गया है । उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम के दोनों रैण्डमाइजेशन कराए गए हैं ताकि इनको लेकर कोई संदेह न रहे । रैण्डमाइजेशन दौरान मा 0 सामान्य प्रेक्षक अजय कटेसरिया , पुलिस प्रेक्षक वीरेन्द्र कुमार , व्यय प्रेक्षक शैलेन्द्र कुमार देशमुख , एडीएम प्रशासन पंकज कुमार , आईओ एनआईसी , राजनैतिक दलों से नदीम गफूर , उदयवीर सिंह लोधी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!