Uncategorizedताज़ा ख़बरें

निपुण भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन पर चौपाल शिक्षा का आयोजन

विद्यालय में बच्चो की संख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपील

पाली,हरदोई। भरखनी के बीरमपुर स्थित सविंलियन विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में निपुण भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु जन भागीदारी एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। विद्यालय में बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए अभिभावकों से अपने बच्चों के दाखिले की अपील की गई। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरष्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। बताया विकास क्षेत्र भरखनी में संचालित परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के 19 मूलभूत और अवस्थापना सुविधाओं से सामान्यतया संतृप्त कराया जा चुका है। विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 1200 की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है जिससे अभिभावक अपने बच्चों की यूनिफॉर्म, जूता, मौजा, स्कूल बैग, स्वेटर तथा स्टेशनरी खरीदने के लिए उसका उपयोग करें। निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों के दायित्यों के बारे में बताते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को अधिक से अधिक समय दे और उनके शैक्षणिक गृह कार्य को पूरा करने एवं लिखित कार्यों को कराने का भी प्रयास करे। जिससे उनकी गुणवत्ता अच्छी बनी रहे। उन्होंने मतदाता के प्रति भी लोगों जागरूक किया। और शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। वहीं सहायक लेखाकार शशि कुमार सिंह ने अभिभावकों व बच्चों को प्रिंट रिच सामग्री, निपुण लक्ष्य सूची, तथा शासन द्वारा जारी विभिन्न एप्स जैसे दीक्षा एप, रीड अलांग एप की उपयोगिता के बारे में समझाया। साथ ही अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की गई। इस मौके पर उच्च प्राथमिक शिक्षा संघ के ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा, शिवमोहन मिश्रा, रजत बाजपेई, अनुदेशक पूनम देवी, शिवानन्द बाजपेयी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!