उतर भारत में प्रसिद्ध मेला व गोगाजी प्रसिद्ध भूमि में आज भाजपा से चूरु लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र जी झाझड़िया ने गोगामेड़ी में गोगा जी महाराज की समाधी पर चादर चढा व समाधि माथा टेका व क्षेत्रवासियों के लिए अमन चैन भाईचारे की मंगलकामना की । लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार भादरा विधानसभा क्षेत्र में पहुँचने पर भाई देवेंद्र जी झाझडिया का कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया।झाझडिया ने कहा कि हम विजयी होंगे और भाजपा का मिशन 400 पार ऐतिहासिक होगा।इस मौके पर भादरा विधायक संजीव बैनिवाल, प्रदीप गोयल, राष्ट्रवर्धन सिंह, समस्त पुजारीगण व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Less than a minute