अयोध्या
जिले के टिकरी ग्राम पंचायत स्थित काली मंदिर पर महा शिव रात्रि के अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी श्री राकेश सिंह द्वारा विगत वर्षो की भाती इस वर्ष भी कराए गए।कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में जहां अयोध्या हनुमानगढ़ी के राष्ट्रीय पहलवान बाबा मनीराम दास तथा उनके चेलों व देवा शरीफ के पहलवान सुल्तान वारसी का दबदबा दोनो दिन बरकरार रहा।वही ग्रामीण अंचल के पहलवान भोला वर्मा ने मध्य प्रदेश से आए पहलवान को पहले चक्र में ही धर्मेंद्र पहलवान को लगडी दाव मार कर चित कर अन्य प्रदेश के पहलवानों को अचंभित कर दिया।और उपस्थित कुश्ती प्रेमियों का मन मोहलिया।तथा अपने क्षेत्र के पहलवान को विजेता देख लोगो ने श्री वर्मा को अपने अपने कंधो पर बिठाने की होड़ लग गई।तो दूसरी तरफ राजस्थान, उत्तराखंड,दिल्ली,सहित अन्य प्रदेशों के अतरिक्त नेपाल के पहलवानों नेअपना अपना दाव पेच दिखाया।अयोध्या के राष्ट्रीय पहलवान बाबा मनीराम दास पंजब केजग्गा पहलवान व मुन्ना टाईगर राजस्थान गंगा नगर तथा उनके शिष्य रोहित दास सचिन सीतापुर,राजन दास ने मुन्ना टाईगर को आसमान दिखाकर उपस्थित दर्शकों को आत्म विभोर कर दिया।इसके बाद गुगा नेपाल नेसंजीव व सेरा हिमांचल प्रदेश को चित किया।तो बिक्की पंजाबको शास्त्री पहलवान नए हरिद्वार को चारो खाने चित किया।वहीदेवा के सुल्तान वारसी ने कैल्शियम पहलवान व हिमांचल के भवानी पहलवान को चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।इसी क्रम में महिला पहलवान ज्योति ने पंजाब के पुरुष पहलवान को कादल दाव से धूल चाट खूब तालियां बटोरी।इसी तरह देर शाम तक प्रतियोगिता चलती रही।कुश्ती के आखिरी दौर में भारत केशरी रामेश्वर पहलवान ने रोहित पहलवान हरियाणा को पुट्ठी दाव मार पराजित कर एक लाख नकद के साथ ट्राफी अपने नाम किया।ukt प्रतियोगिता के रेफरी की भूमिका कालू पहलवान ने निभाई।अंत में आयोजक श्री सिंह सहयोगी राम नरेश यादव, आशू सिंह,शिव प्रसाद कन्नौजिया,राजू भरती,सहित अन्य सहयोगियों ने आए हुए सभी अतिथियों आभार व्यक्त किया।
2,501 1 minute read