ताज़ा ख़बरेंबरेली

हज़ारों मदरसों को बंद करने तथा दिल्ली में पुलिस द्वारा नमाज़ियों के साथ कि गई बदसलूकी के विरोध में सौंपा ज्ञापन

रज़ा एक्शन कमेटी (RAC) द्वारा सौपा गया ज्ञापन

बरेली: बरेली में शनिवार 9 मार्च को दुनिया भर के करोड़ों सुन्नी मुसलमानों के केंद्र दरगाह आला हज़रत के संगठन ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) की ओर से ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में दो गंभीर मुद्दों की ओर को गहंता से रखा गया ज्ञापन में कहा गया उत्तर प्रदेश में

हुकूमत आतंकी फंडिंग का नाम लेकर हज़ारों मदरसे बंद करने की साज़िश कर रही है। समाचार पत्र आदि में प्रकाशित ख़बरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि कुछ मदरसे विदेश से आतंकी फंडिंग के रूप में आई धनराशि से बनाए गए हैं। सच यह है कि अगर किसी एक व्यक्ति के पास भी आतंकी फंडिंग आई है तो ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए ज़िम्मेदार विभाग व संस्थाएं स्वयं शक के घेरे में क्यों नहीं आतीं? केवल प्रोपागंडा चलाकर आतंकी फंडिंग के नाम पर धमका कर हज़ारों मदरसों को बंद करने की साज़िश संवैधानिक पद पर बैठे नेता व अधिकारी रच रहे हैं। यदि कुछ मदरसों में किसी प्रकार की अनियमितताएं हैं तो उनको तकनीकि प्रशिक्षण व सहयोग देकर ऐसी समस्याएं दूर कराई जाएं और मदरसों को इतना मज़बूत बनाया जाए कि वहाँ पढ़ने वाले छात्र आगे चलकर देश की तरक़्क़ी में अहम किरदार निभा सकें। इस संबंध में हमारी आपसे यह माँग है कि इस हिटलरशाही फ़रमान को तुरंत निरस्त करने की व्यवस्था करें ताकि शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ने-लिखने वाले लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद न होने पाए।

सोशल मीडिया व अन्य समाचार माध्यमों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नई दिल्ली पुलिस इंद्रलोक इलाक़े में नमाज़ पढ़ते लोगों की पिटाई कर रही है, उनको लातें मार रही है और नमाज़ जैसी पवित्र इबादत का अपमान कर रही है। इस पर हमारी माँग है कि उक्त पुलिसकर्मियों पर इतनी कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की जाए कि कहीं और इस प्रकार की घटना न होने पाए।

इस मौके पर हाफिज इमरान रज़ा मौलाना कमरुज्जमा अब्दुल लतीफ कुरैशी ताज खान राजू बाबा रजब अली साजू मुजफ्फर अली हनीफ अजहरी सईद सिब्तैनी मोहम्मद जुनैद सय्यद शाहनवाज हुसैन राशिद रज़ा सहित बड़ी तादाद में आर ए सी पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!