Uncategorizedताज़ा ख़बरें

रामा जी गुड़ा में श्री आपेश्वर महादेव मन्दिर जीर्णोद्वार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को मनाया धूमधाम से

नाडोल के रामा जी गुड़ा गांव में श्री आपेश्वर महादेव मंदिर       जीर्णोद्वार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को मनाया धूमधाम से श्री     बाबा रामदेव जी के परम भक्त श्री दुआली बाईसा के              आशीर्वाद से रामा जी गुड़ा में  कई बरसों पुराने बंद पड़े        आपेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर  गांव के लोगो  को चमत्कार  के साथ कई आर्शिवाद प्रदान किए धूम धाम से शोभायात्रा निकालकर मन्दिर की प्रतिष्ठा की दुआली बाईसा के आशीर्वाद से मन्दिर को त्यार करके रामा जी गुड़ा में अयोध्या जैसा मोहाल बना दिया कई गांव के बड़े लोगो ने नाच गानों के साथ दो दिन दुआली  बाईसा का सानिध्य प्राप्त किया जिसमे गौ नन्दी  की सेवा करने वाले श्री 1008 गुरु महाराज पसपदरा के बाबा रामदेव जी का आशिर्वाद प्राप्त करने रामा जी गुड़ा नाडोल में पधारे जिसमे दुआली बाईसा के आशीर्वाद से गरूदेव ने मन्दिर जीर्णोद्वार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव खूब आनंद भक्ती में लीन हुए और बाबा का आर्शीवाद प्राप्त हुआ ,रामा जी गुड़ा में गांव के लोगो को 100 साल पुराने बाबा के पगलिए गांव के बिच निकाल कर गांव में अलग ही पहचान बना ली है गांव वालो ने दुआली बाईसा का सानिध्य सबको प्राप्त हो यहीं बाबा से प्रार्थना की है और हमेशा बाबा रामदेव जी का आशिर्वाद दुआली बाईसा पर ऐसे ही बना रहे हम सब बाबा से यही प्रार्थना करते हैं दुआली बाईसा के परम भक्त बसंत जी रावल ने पुरे कार्य भार को अच्छे से संभाला जिसमे कई भक्त दूर दूर से पधारे दुआली बाईसा का आशीर्वाद प्राप्त करने, रामा जी गुड़ा में जैन समाज के सुन्देशा महेता परिवार का पूरा सहयोग मन्दिर जीर्णोद्वार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल रहा हम बाबा से यही प्रार्थना करते हैं की उनके पुरे परिवार पर दुआली बाईसा का आशीर्वाद हमेशा ऐसे ही बना रहे जय बाबा री

                                     

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!