
मीरानपुर कटरा थाना में आयोजित पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न। पीस कमेटी की बैठक में आगामी महाशिवरात्रि, होली ,रमजान शरीफ को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए तिलहर एसडीएम अंजलि गंगवार ने नगर व ग्राम से आए सभी वर्ग के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी त्यौहार आपसी सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में मनाए। तिलहर पुलिस क्षेत्राधिकार प्रियंक जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों में बवाल ना हो इसके लिए पुलिस हर तरह नजर बनाए रखेगी। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिन्हित है वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। रमजान शरीफ में शांति व्यवस्था बनाए रखें कोई नई परंपरा नहीं डाली जानी चाहिए।
वहीं दूसरी और कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहेगा। पीस कमेटी की बैठक में मौजूद नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आए गणमान्य नागरिकों से आगामी त्यौहार सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की। होली का जुलूस निर्धारित रोड से ही निकाले कोई भी नई परंपरा ना डालें अगर कोई व्यक्ति नई परंपरा डालता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पीस कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ लाला,आरिश खान ,सर्वेश कश्यप,प्रधान नेत्रपाल इंद्रपाल सिंह यादव, राकेश गंगवार, सविता देवी इत्यादि नगर व ग्रामीण के क्षेत्र के आए गणमान्य नागरिक बैठक में उपस्थित रहे।।