Uncategorizedताज़ा ख़बरें

देवाधिदेव शिवशंकर .पार्वती दुल्हा -दुल्हन की तरह  पूजे गए , लोढ़ा से शिव का हुआ परछावन 

पूर्व संध्या पर शिव मंदिरों पर हरि कीर्तन एवं रामचरितमानस का पाठ का आयोजन किए

देवाधिदेव शिवशंकर .पार्वती दुल्हा -दुल्हन की तरह  पूजे गए। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भूत भावन भगवान शंकर और मां जगदम्बा के पूजन व जलाभिषेक के लिये  आज तङके सुबह  से ही  शिव भक्तों की लंबी कतारें शिवालयो मे लगने लगी थी।

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव मंदिरों पर हरि कीर्तन एवं रामचरितमानस का पाठ का आयोजन किए गए  थे। शिवालय झालरों व मालों से दुल्हन  की तरह  सजाये  गए  थे। 
 अतिप्राचीन भदौरा स्थित बाबा भदेश्वर नाथ शिव मंदिर तथ महेशपुर द्वितीय (नकटीकोल)स्थित बाबा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के अलावा भीलमपुर उर्फ पंडितपुरा स्थित श्री झारखंडी महादेव मंदिर  सुखडेहरा में बुढवा बाबा शिव मंदिर व स्वामी आत्मानंद इंटर परिसर मे स्थापित नर्वदेश्वर महादेव,  दोनपाह ,शेरपुर कुंडेश्वर में बुढ़वा महादेव वीरपुर ,लोचाइन, दहिनवर , सोनाड़ी , रेवसड़ा,कनुवान ,सोनवानी, लोहारपुर सहित अन्य शिवमंदिरों पर प्रति वर्ष की तरह इस बार भी शिव भक्तों ने जलाभिषेक किए , और शिव शंकर से विश्व कल्याण के लिए आशीष  मांगे गए।

भदौरा तथा महेशपुर द्वितीय में महाशिवरात्रि के  अवसर पर एक दिवसीय  मेला भी देर शाम तक चलता रहा। इन मेलों मे अधिकतर  जलेबी, पेठा का दुकानें लगी थी।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने मंदिरों पर पहुंचकर महाशिवरात्रि के दृष्टिगत व्यवस्था की जानकारी ली। भदौरा स्थित बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर में व्यवस्थापक एवं श्रद्धालुओं से बातचीत में थानाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार सिंह ने  भदौरा स्थित बाबा भदेश्वरनाथ तथा भेलमपुर उर्फ पंडितपुरा स्थित श्री झारखण्डेय मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एक एक उपनिरीक्षक तथा महिला पुलिस सहित कुछ पुलिस कर्मी परिसर में  तैनात भी किए गए थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!