भनवापुर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज में बृहस्पतिवार को रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रतीक चिह्न एवं कलम देकर प्राचार्य प्रोफेसर रवींद्र प्रसाद मिश्र ने सम्मानित किया।
मतदाता जागरूकता अभियान के संयोजक अजय कुमार ने बताया कि प्राचार्य डॉ. रवींद्र प्रसाद मिश्र की ओर से प्रेमिका मिश्रा, नेहा भास्कर, अंशिका एवं अंजलि शर्मा को सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान पर बल दिया। इसमें सबकी सहभागिता को समझाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अमरनाथ, डॉ. चंद्रकांत मिश्र, अजय कुमार, डॉ. शफीकुर्रहमान, डॉ. मालिक राम वर्मा आदि मौजूद रहे।