सिद्धार्थनगर। पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपी पति को इटवा पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। क्षेत्र के सगरा गांव निवासी संदीप गौंड ने बुधवार को इटवा कस्बे में थाने के सामने बात- बात पर पत्नी पर चाकू से कई वार कर दिया। जबतक लोग पहुंचते चेहरे पर कई वार से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। आसपास के लोगों ने उसे इटवा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। परिवार की ओर से मिले तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास के आरोप में पुलिस ने संदीप पर केस दर्ज कर लिया था।
0 1 minute read