जिला नर्मदापुरम बनखेड़ी के वार्ड नं 1 में रेलवे के गेट दुर्गा मंदिर विधुत विभाग के आसपास शराबियों का आतंक दिन वा दिन बढता जा रहा है । दुर्गा मंदिर विधुत विभाग में चौबीसों घंटे नर्मदा परिक्रमा पैदल यात्रियों को निशुल्क भंडारा चलता है वहीं कुछ मोहल्ले के लोग शराब के नशे की हालत में आकर भंडारा में सहयोग करने वाले लोगों एवं महिलाओं को गंदी गंदी गाली-गलौज करते हैं एवं परिक्रमा वासियों को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं बनखेड़ी थाने में समाज सेवी एवं मंदिर के पुजारी द्वारा भी पहले लगभग 5 से 6 बार शिकायत की जा चुकी है वहीं यदि पत्रकारों उनके खिलाफ कुछ लिखे तो पत्रकारों को भी जान से मारने एवं परिवारों को भी जान से मारने की धमकी देते हैं पुलिस की कार्यवाही समझ से परे है ।लगभग पंद्रह दिन पहले भी पत्रकार शिवप्रसाद शर्मा पर भी हमला हुआ था उसके बाद कुछ दिन रहकर पत्रकार कमलेश नामदेव एवं हीरालाल गढ़वाल पर भी जानलेवा हमला हुआ जिसकी शिकायत करने थाने पहुचें तो आवेदन देने को कहा गया की आप उनके खिलाफ थाने में आवेदन दो फिर हम कार्रवाई करते हैं आवेदन लेकर सब इधरउधर ढाल देते हैं पहले जैसा हादसा फिर कल रात पत्रकार घासी राम कुशवाहा के साथ भी शराब के नशे में ने गाली-गलौज की एवं जान से मारने की धमकीं दी है जिसके चलते बनखेड़ी पुलिस ने अनीता कुशवाहा W/O घासी राम कुशवाहा की शिकायत पर एफआईआर नंबर 0069 के अंतर्गत भारतीय अधिनियम के तहत विनोद किरार पिता अमर सिंह किरार पर धारा 323/294 एवं 506 के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि हम जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे अब देखना यह है कि क्या वाकई में कार्रवाई की जाएगी या ऐसे ही शराबियों को छोड़ा जाएगा
 TRILOK NEWS
Send an email
08/03/2024Last Updated: 08/03/2024
TRILOK NEWS
Send an email
08/03/2024Last Updated: 08/03/2024 2,502  1 minute read
 
 
 











