Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 8 मार्च को महाशिवरात्रि शिव धाम डमरू घाटी शक्कर नदी में लगने वाले मेले का किया निरीक्षण.. दिए दिशा निर्देश, अध्यक्ष और सीएमओ रहे मौजूद

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी
8 मार्च को महाशिवरात्रि शिव धाम डमरू घाटी
शक्कर नदी में लगने वाले मेले का किया निरीक्षण.. दिए दिशा निर्देश, अध्यक्ष और सीएमओ रहे मौजूद

गाडरवारा । महाशिवरात्रि के मौके पर
शक्कर नदी में लगने वाले मेले का आज नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा मुख्य नगर पालिका अधिकारी जय श्री चौहान,इंजीनियर विशाल सिंह राठौर,चिंटू ब्राउन,बबलू चौहान नरेश रजक,सहित नगर पालिका प्रशासन मौजूद रहा।
अध्यक्ष प.शिवाकांत मिश्रा ने शक़्कर नदी मै बनने बाले अस्थाई पुल,और लगने वाली दुकानों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। मेले में दुकानदार और जनता के लिए बेहतर व्यवस्था हो इसके लिए हर तरह के प्रयास किए जाएंगे। यातायात संबंधी निर्देश,देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा संयुक्त प्रशासन के साथ बनाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान,सौरभ पटैल मंगल जाटव,अभिषेक सराठे,सहित नगर पालिका अधिकारी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!