
जिला शाहजहांपुर के थाना कांड मैं सरकारी चिकित्सालय में नर्स आशा की लापरवाही से गर्भवती महिला के गर्भ में बच्चा खत्म हो गया गर्भवती महिला के पति ओमप्रकाश ने बताया की मैं 25 ,2, 2024 को अपनी वाइफ को लेकर 11:58 pm पर एम्बुलेंस के द्वारा सरकारी अस्पताल पहुंचा वहां पर महिला स्टाफ नहीं था नर्स आशा अस्पताल में नहीं थी उसके बाद वहां पर एक दाई ने मेरे मरीज को दो टैबलेट दी जिससे मेरे मैरिज की बच्चेदानी की झिल्ली फट गई और सारा पानी निकल गया बच्चा बच्चेदानी में सूख गया नर्स आशा सुबह 5:30 बजे आई मैंने पूछा आप कहां थी तो नर्स आशा ने जवाब दिया मैं कहीं भी थी तुमसे क्या मतलब मैंने नर्स आशा से अनुरोध किया कि मेरे मरीज की डिलीवरी सही सलामत करवा दो नर्स आशा ने मुझे ₹2000 की मांग की मैं ₹2000 देने के लिए तैयार हो गया नर्स आशा ने मेरी वाइफ के दो इंजेक्शन नस में लगाए लेकिन बच्चेदानी सूख जाने की वजह से डिलीवरी करने में असमर्थ रही इंजेक्शन के पैसे₹300 मुझे तुरंत ले लिए गए उसके बाद नर्स आशा ने मुख्य सरकारी चिकित्सालय शाहजहांपुर रेफर कर दिया वहां डॉक्टर ने छोटा ऑपरेशन कर मरा हुआ बच्चा पैदा कराया डॉक्टर ने बताया कि बच्चा 2 घंटे पहले ही खत्म हो गया था