Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

ग्राम अंवरी में दो पक्षो के बीच बिजली खंभा खड़ा करने की बात पर हुई थी लाठी डण्डा से मारपीट

ग्राम अंवरी मे मारपीट व बलवा करने वाले आरोपियों को चौकी बिरेझर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर,की गई वैधानिक कार्यवाही

ग्राम अंवरी में दो पक्षो के बीच बिजली खंभा खड़ा करने की बात पर हुई थी लाठी डण्डा से मारपीट

धमतरी..26/2/24

ग्राम अंवरी मे मारपीट व बलवा करने वाले आरोपियों को चौकी बिरेझर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर,की गई वैधानिक कार्यवाही

ग्राम अंवरी मे रहने एवं बिजली खंभा गड़ाने की बात पर दो पक्षों मे लाठी डण्डा राड से लड़ाई झगड़ा मारपीट की सूचना मिलने पर चौकी बिरेझर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 08 लोगो के विरुद्ध मारपीट लड़ाई झगड़ा व बलवा का अपराध दर्ज किया गया है।
दिनांक 25.02.24 को प्रार्थी पोषण लाल साहू पिता नम्मुराम साहू निवासी अंवरी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.02.24 को 12 बजे बिजली खंभा गड़ाने के लिये प्रार्थी व उसके परिवार के लोग गली में आये तो उसी समय ग्राम अंवरी के सरपंच व उनके परिवार के 7-8 लोग आये और प्रार्थी को बिजली खंभा गड़ाने से मना करते हुए मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए सरपंच पुनेश्वर साहू द्वारा प्रार्थी को तुम्हारे घर को तोड़वा दूँगा एवं तुम्हारे परिवार को जान से मरवा दूंगा कहकर अपने परिवार के लोगो के साथ प्रार्थी व उनके परिवार के लोगो को हाथ मुक्का, लाठी, डण्डा व राड से मारपीट किये।
मारपीट से प्रार्थी के सिर में, इनके छोटे भाई भुनेश्वर साहू को सिर में चोटे आई है व अन्य को हाथ पैर में चोटे आई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बिरेझर थाना कुरुद मे अप०क्र० 120/24 धारा 452, 294, 323, 506, 147, 148 कायम कर आरोपियों 01. विष्णु कुमार साहू 02. सरपच पुनेश्वर साहू 03. योगेन्द्र साहू 04 योगेश्वर साहू 05 चुम्मन साहू 06. वेदप्रकाश साहू 07 राजेश साहू 08. धनेश्वर साहू सभी निवासी अंवरी चौकी बिरेझर को दिनांक 25.02.24 को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायिक रिमाण्ड में प्रस्तुत किया गया है।

*नाम आरोपीगण*-: 01. विष्णु कुमार साहू 02. सरपंच पुनेश्वर साहू 03. योगेन्द्र साहू
04. योगेश्वर साहू
05. चुम्मन साहू
06. वेदप्रकाश साहू
07. राजेश साहू
08. धनेश्वर साहू

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!