
कॉलेज के छात्रों ने की भावना शिविर कार्यक्रम में कोचिंग
।
गाडरवारा एल में पिछले दिनों स्वामी विवेकानंद आश्रम मंडल के नेतृत्व में डॉ. ए. के. कैंप के अंतर्गत वन क्षेत्र गाडरवारा के छोटा जनवरी और गोटीटोरिया का भ्रमण किया गया, जहां वन विभाग द्वारा स्थापित छोटा नाला के तहत स्मारक बनाया गया और वहां के ऐतिहासिक दृश्यों के परिचय के साथ-साथ विभिन्न वृक्षों के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियो को वन विभाग के गोटीटोरिया जनसंख्या केंद्र ले जाया गया जहां विभिन्न सांस्कृतिक एवं सांस्कृतिक सहयोग के माध्यम से उनका ज्ञानवर्धन किया गया और उनके उत्साह में वृद्धि हुई। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से उपवन मंडल अधिकारी सुनील वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार और समस्त वन विभाग की टीम और महाविद्यालय की ओर से मार्गदर्शक निर्देशन एवं युवा टूर पर्यटन क्लब की टीम उपस्थित रही।