मध्यप्रदेशसिवनी
Trending

साप्ताहिक बाजार नीलामी बैठक नगर परिषद केवलारी में संपन 

राकेश तिवारी ने 14.54 लाख में लगाई उच्चतम बोली

रवि चक्रवती केवलारी

सिवनी केवलारी – साप्ताहिक बाजार नीलामी का मंगलवार समय 1 बजे से नगर परिषद प्रांगण में साप्ताहिकी बैठकी बाजार की आम निलामी वर्ष 2024-25 (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक) के लिए नीलामी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुनीता देविसिंह बघेल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्र किशोर भवरे, सभापति पुरूषोत्तम बघेल एवं नगर परिषद कर्मचरियों की उपस्थिति में की गई। जिसमे उच्चतम बोलीदार राकेश तिवारी केवलारी द्वारा 14.54 लाख रूपये की बोली लगाई गई जो नगर परिषद द्वारा स्वीकृत की गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!