मध्यप्रदेशसिवनी
Trending

केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह ने की प्रदेश के मुखिया से मुलाकात

205 करोड़ रुपए का हुआ टेंडर जारी,होगा नेहरो का सीमेंटीकरण

रवि चक्रवती केवलारी

सिवनी/केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के प्रयासों से भीमगढ़ बांध संजय सरोवर की जीर्ण शीर्ण नेहरों के दुरुस्तीकरण व सीमेंटीकरण का मार्ग अब पूरी तरह प्रशस्त हो गया है इस हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 205 करोड रुपए का टेंडर जारी हो गया है। यह केवलारी विधानसभा क्षेत्र के उन कृषकों के लिए बड़ी राहत की बात है जो लंबे समय से सिंचाई हेतु पर्याप्त जल की बांट जोह रहे थे एवं लंबे समय से इन नेहरों के सीमेंटीकरण के साथ ही हेड से लेकर टेल तक पानी की उपलब्धता की मांग कर रहे थे। उनकी यह लंबी प्रतीक्षा और महत्वपूर्ण मांग

भूमि पूजन के लिए पूर्व विधायक ने प्रदेश के मुखिया सहित तुलसी सिलावट,प्रह्लाद सिंह पटेल को किया आमंत्रित

केवलारी के निवृतमान विधायक राकेश पाल सिंह के अथक व निरंतर प्रयासों से पूर्ण हो गई है एवं, इसके आधुनिकीकरण तथा नवीनीकरण के कार्य का भूमि पूजन भी होने जा रहा है। इस हेतु पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह द्वारा गतदिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से भेंट कर उनसे इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है इसके साथ ही राकेश पाल द्वारा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जिन्होंने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री रहते हुए इस कार्य को आगे बढ़ाने एवं स्वीकृत करने में अपना पूर्ण योगदान दिया था उन्हें भी इस भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह के प्रयास रंग लाए और अब शीध्र ही होगा नहरों में सीमेंटीकरण

उल्लेखनीय है कि लगभग 40 वर्ष पूर्व भीमगढ़ बांध के निर्माण के पश्चात से केवलारी विधानसभा क्षेत्र के कृषकों के खेतों मे सिंचाई की प्रयाप्त जल व्यवस्था होने से उनके जीवन में खुशहाली का अवसर आया था किंतु बीतते समय के साथ इस बांध की नहरे जीर्ण शीर्ण होने लगी, पानी का रिसाव होने लगा अंततः यह पानी नहर के अंतिम छोर तक पहुंचना भी कठिन हो गया जिसके चलते क्षेत्र की क्षेत्रीय कृषकों में चिंता व्याप्त हो गई और वह लंबे समय से इन नेहरों के दुरूस्तीकरण की मांग करने लगे लेकिन केवलारी के तत्कालीन जनप्रतिनिधियों ने कृषकों की इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया। अंततः केवलारी विधानसभा में भाजपा के विधायक के रूप में राकेश पाल सिंह के निर्वाचित होने के पश्चात उनके द्वारा इसके लिए गंभीर और सतत प्रयास प्रारंभ किए गए। विभिन्न शासकीय, प्रशासकीय, निरीक्षण, सर्वेक्षण, स्वीकृती एवं अनुमति जैसी लंबी प्रक्रियाओं को पूरा करने और परिणाम तक पहुंचने में पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह के प्रयास रंग लाए और अब शीध्र ही इन नहरों के सीमेंटीकरण के साथ ही आधुनिकीकरण का कार्य भी शुरू होने जा रहा है।

नवीनीकरण से क्षेत्र के कृषकों को पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा

इसी संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व विधायक श्री राकेश पाल सिंह द्वारा बताया गया कि, प्रदेश सरकार द्वारा संजय सरोवर की नेहरों के लिए लगभग 205 करोड रुपए का टेंडर जारी हो चुका है जिसमें बांई तट नहरें, दांयी तट नहरें, मुख्य एवं माइनर नहरें जो लगभग 602 किलोमीटर है उनके सीमेंटीकरण दुरुस्तिकरण एवं आधुनिकीकरण का कार्य होगा। इन नेहरों के जीर्ण शीर्ण होने के कारण नेहरों से लगभग 40% पानी का रिसाव हो जाता था जिससे भी सिंचाई हेतु प्रयाप्त जल किसानों को उपलब्ध नहीं हो पता था। अतंतः नेहरों के नवीनीकरण से क्षेत्र के कृषकों को पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा।

क्षेत्रीय किसानों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सराहना

पूर्व विधायक राकेश पाल के इन सफल प्रयासों से क्षेत्र के कृषकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। इस कार्य के लिए क्षेत्रीय लोगों ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार के साथ ही पूर्व विधायक राकेश पाल का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!