Seoni newsछपारामध्यप्रदेशसिवनी

सिवनी/छपारा – गणतंत्र दिवस पर नगर परिषद कर्मचारी प्रदीप उइके द्वारा CPR देकर बुजुर्ग को दिया नया जीवन

मानवता की मिशाल बने प्रदीप उईके

छपारा – नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2, सुभाष वार्ड में गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ ही था कि वहां मौजूद बुजुर्ग मुनीलाल उइके की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वे जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। कुछ पल के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

नगर परिषद के सह वार्ड प्रभारी प्रदीप उइके ने बिना समय गंवाए स्थिति को देखा और उन्होंने तुरंत बुजुर्ग के पास पहुंचकर प्राथमिक उपचार के रूप में CPR (सीना दबाकर कृत्रिम सांस) देना शुरू किया। प्रदीप की सूझबूझ और त्वरित निर्णय से कुछ ही पलों में बुजुर्ग की सांसें वापस लौट आईं।

इसके बाद वार्ड पार्षद दिनेश उइके और प्रभारी गणेश झरिया ने तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग को वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

गणतंत्र दिवस के दिन प्रदीप उइके द्वारा दिखाया गया सेवा भाव और मानवता अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग उन्हें सच्चा देवदूत बता रहे हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!