
यातायात थाने मे विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात नियमों के पालन करने का दिया गया संदेश

खंडवा, 20 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में यातायात पुलिस खंडवा ने सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए, जिले में चल रहे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेंद्र सिंह परिहार द्वारा थाना यातायात मे खंडवा के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के माध्यम से सुरक्षित यातायात विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर, मोतीलाल नेहरु सूरजकुण्ड, सेंट जोसफ, एम.एल.बी स्कूल के सीनियर व जुनियर वर्ग के 50 बच्चों ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चो द्वारा सुरक्षित यातायात पर सकारात्मक संदेश देने वाले चित्र बनाये गये, जिसमे चित्रों के माध्यम से सभी को संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, शराब पीकर वाहन न चलाये, हेलमेट, सीटबेल्ट अवश्य धारण करे। छात्रों द्वारा बनाए गये चित्रकला को कमेटी द्वारा चयन पश्चात प्रथम, द्वितीय विजेताओ को पुरस्कृत किया जावेगा|
यातायात पुलिस टीम द्वारा इन्दिरा चौक बस स्टेण्ड पर वाहनों मे रेडियम लगवाये गये एवं यातायात पालन करने की हिदायत दी गई| जागरुकता के साथ-साथ यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह परिहार, सूबेदार धर्मेन्द्र गौर, सहायक उप-निरीक्षक विश्वास वानखेडे, सहायक उप-निरीक्षक रामेश्वर कंसाना, सहायक उप-निरीक्षक गजेंद्र सिंह पवार और यातायात टीम के द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले 55 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और ₹35200 का जुर्माना वसूला गया, जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और अन्य धाराओं में चालान शामिल थे। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में समझाया गया। इस प्रकार अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करके आमजनता में सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा का संदेश भी दिया गया।












