Seoni newsमध्यप्रदेशसिवनी

बंडोल अंतर्गत बांकी के समीप गांव जुरतरा निवासी शिक्षक को स्कूल में पढाते समय आया हार्ट अटैक

सिवनी – इन दिनों चाहे जहां हार्ट अटैक के समाचार सुनने को मिल रहे हैं।
इसी के चलते सोमवार को स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक बच्चों को पढ़ने के लिए जब वे स्कूल पहुंचे और बच्चों को पढा रहे थे। तभी उन्हें अचानक बहुत तेजी से घबराहट हुई और पसीना निकलने लगा। मौजूद स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी व उपचार के लिए सिवनी के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बेहतर जांच के लिए डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने की बात कही। परिजन जब जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकी के समीप गांव जुरतरा निवासी व शिक्षक कॉलोनी बंडोल के 60 वर्षीय शिक्षक जगराम उइके पिता घंशु उइके प्रतिदिन की भांति वे बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मोठार स्कूल पहुंचे। दोपहर लगभग 12 बजे अचानक उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ी व घबराहट हुई व पसीना निकलने लगा। स्कूल के स्टाफ के अन्य शिक्षक ने उनके भतीजे अंकित को इसकी सूचना दी व जिनके द्वारा अस्पताल लाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!