ताज़ा ख़बरें

बड़े शहरों की तर्ज पर खंडवा के किशोर सभागृह में ताजमहल का टेंडर नाटक का हुआ शानदार आयोजन।

खास खबर

बड़े शहरों की तर्ज पर खंडवा के किशोर सभागृह में ताजमहल का टेंडर नाटक का हुआ शानदार आयोजन।

लायन्स क्लब खण्डवा ने किया नाट्य कलाकारों का किया सम्मान।

नाट्य कला समाज का दर्पण, विचार और संस्कारों का संवाहक, ,,नारायण बाहेती,,

खण्डवा।लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा नट निमाड़ कला समूह के नाट्य कलाकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाजसेवी सुनील जैन एवं नारायण बाहेती ने बताया कि नट निमाड़ कला समूह विगत कई वर्षों से नाट्य कला के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सतत कार्य कर रहा है। वर्तमान समय में जहाँ नाट्य विधा के प्रति रुचि में कमी देखी जा रही है, वहीं आर्थिक अभावों के बावजूद नट निमाड़ कला समूह ने खण्डवा में नाटक कला को जीवंत बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि नाट्य कला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज का दर्पण है, जो समकालीन परिस्थितियों, सामाजिक विसंगतियों, नैतिक मूल्यों एवं जन-चेतना को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करती है। नाटक के माध्यम से समाज को सोचने, समझने और सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा मिलती है।
नट निमाड़ कला समूह द्वारा अब तक देश के अनेक शहरों में उत्कृष्ट नाटकों का मंचन किया जा चुका है। हाल ही में ‘ताज महल का टेंडर’ शीर्षक नाटक की वर्तमान परिस्थितियों पर कटाक्ष करती, हास्य से भरपूर प्रस्तुति किशोर कुमार सभागृह में दो दिनों तक निःशुल्क दी गई। अत्यधिक खर्च के बावजूद शहरवासियों को दी गई इस निःशुल्क सांस्कृतिक सौगात की नगरवासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। नाट्य विधा में उल्लेखनीय योगदान के लिए लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष आशा उपाध्याय एवं लियो अध्यक्ष सुमित परिहार के नेतृत्व में नारायण बाहेती, घनश्याम वाधवा, राजीव मालवीय, सुनील जैन, राजीव शर्मा, गांधी प्रसाद गदले, सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, सुशीला गदले, रेखाप्रशांत रामस्नेही,उमाशंकर उपाध्याय, अपूर्व उपाध्याय, चांदनी वाधवा सहित लायन एवं लियो साथियों द्वारा शरद जैन, संजय भट्ट, विजय सोनी एवं अन्य कलाकारों का सम्मान किया गया।नट निमाड़ के स्व लायन प्रशांत रामस्नेही की नाट्य कला की सराहना कर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर विजय सोनी ने कहा कि नाटकों की रिहर्सल हेतु लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा वर्षों से निःशुल्क लायन्स हॉल उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कलाकार प्रभावी तैयारी कर समाज के समक्ष उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दे पा रहे हैं। नारायण बाहेती ने कहाकि नाट्य कला समाज का दर्पण व विचार और संस्कारों का संवाहक है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि नाटक के इस कार्यक्रम में जय नागड़ा ने भी कलाकारों की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम में डॉ. शहजाद कुरेशी द्वारा नाट्य कला के प्रोत्साहन हेतु ₹51,000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, जिससे कलाकारों में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार हुआ। नट निर्माण की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामना देते हुए लायन्स क्लब खण्डवा सदस्यों ने आह्वान किया कि समाज के प्रत्येक वर्ग को नाट्य कला के संरक्षण में सहभागी बनना चाहिए, ताकि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रह सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!