
ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान ग्राम जसवाड़ी में हुआ आयोजित।
जागरूकता के इस कार्यक्रम में पोषण स्वच्छता एवं पशुपालन के प्रति जागरूक किया गया।
खंडवा। ग्राम जसवाड़ी में 19 जनवरी सोमवार को नवांकुर संस्था निक्की वेलफेयर सोशल सर्विस सोसाइटी एवं प्रस्फुटन समिति जसवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम विकास को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कार्यशाला में ग्राम सरपंच श्रीमती संगीता जयराज सिंह मौर्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोशनी मोर्य एवं बनारस दीदी की सक्रिय सहभागिता रही। संस्था सदस्य रोशनी झा द्वारा बच्चों के संतुलित पोषण आहार, स्वच्छता, सामुदायिक साफ-सफाई एवं स्वस्थ आदतों पर ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में स्वच्छता एवं पोषण की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पशु चिकित्सा विभाग से डॉ. प्रदीप गोलकर ने ग्राम के पशुओं के स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, रोगों से बचाव, पशु पोषण एवं पशुपालकों के लिए संचालित शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पशुपालन को लाभकारी बनाने हेतु वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने पर जोर दिया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को पोषण, स्वच्छता एवं पशुपालन के प्रति जागरूक कर समग्र ग्राम विकास को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समिति जसवाड़ी के सदस्यगण उपस्थित रहे।













