ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

निःशुल्क आयुष चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

Saiyad ishak ali @Dindori.                                      कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया के मार्गदर्शन में जिला आयुष विभाग, डिंडोरी द्वारा परिक्रमा वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नर्मदा डैम घाट पर निःशुल्क आयुष चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर दिनांक 16 जनवरी 2026 से निरंतर संचालित किया जा रहा है, जिसमें डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
रविवार 18 जनवरी 2026 को कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया स्वयं नर्मदा डैम घाट पहुंचीं और स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिक्रमा वासियों से संवाद कर उनका हाल-चाल जाना, उनकी समस्याएं सुनीं तथा त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि परिक्रमा वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था की गई है, किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर परिक्रमा वासी शिविर में संपर्क कर निःशुल्क दवा एवं उपचार प्राप्त कर सकते हैं।
आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते ने जानकारी दी कि कलेक्टर के निर्देशन में दिनांक 16 जनवरी 2026 से स्वास्थ्य टीम प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक परिक्रमा वासियों की सेवा में उपस्थित रहकर उपचार प्रदान कर रही है। शिविर में डॉक्टर रंजीत धुर्वे, डॉक्टर आशीष संयम सहित शोभा दुबे, शीला पेंद्रो, भागी सिंह धुर्वे, हरिश्चंद्र मरावी, भुवनेश्वरी सहित अन्य कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने नर्मदा नदी के घाटों का अवलोकन किया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) डिंडोरी को घाटों पर नियमित साफ-सफाई कराने एवं बड़े डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन एवं पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कलेक्टर ने एसडीएम डिंडोरी एवं थाना प्रभारी डिंडोरी को निर्देशित किया कि भंडारा एवं डीजे की व्यवस्था केवल निर्धारित व उचित स्थानों पर ही की जाए। नर्मदा घाट पर किसी भी प्रकार का भंडारा आयोजित न किया जाए, जिससे आम जनता को असुविधा न हो और व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें। इसके अतिरिक्त बाजार, बस स्टैंड एवं निर्माणाधीन डिवाइडर पर किसी भी प्रकार के झंडे, बैनर अथवा फुटपाथ दुकानों को न लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि बैनर एवं फ्लेक्स केवल निर्धारित स्थानों पर ही लगाए जाएं।
नर्मदा डैम घाट समिति के सदस्यों द्वारा रखी गई समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को सड़क मरम्मत, मंदिर की पुताई एवं नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम डिंडोरी सुश्री भारती मरावी, तहसीलदार श्री रामरतन मार्को, जनसंपर्क अधिकारी, थाना प्रभारी श्री दुर्गादास, सीएमओ श्री सुरेंद्र शुक्ला, मंदिर के पुजारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!