
बूस्टेड बज इंडिया एवं इंडिया पोएट्री हाउस
के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “गोला की माटी, गोला की प्रतिभा–2026” कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देवराज सिंह को “गोला रत्न 2026 सम्मान” से सम्मानित किया गया।
देवराज सिंह (लक्ष्मी सर्व विकलांग सेवा संस्थान) को यह सम्मान उनके राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रयासों के माध्यम से गोरखपुर के दक्षिणांचल क्षेत्र के उत्थान हेतु किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

सम्मान प्राप्त करते हुए देवराज सिंह ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे भी समाजसेवा के कार्यों को और अधिक समर्पण के साथ करने की प्रेरणा देगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।












