
*अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांति कुंज हरिद्वार के लिए रवाना हुए “सेवादल गायत्री परिजन”*
खण्डवा//
शांतिकुंज हरिद्वार के लिए माता भगवती देवी शर्मा एवं अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 1926- 2026 “जन्म शताब्दी वर्ष” गायत्री परिवार संपूर्ण भारत में सभी शक्ति पीठ, चेतना केन्द्रों पर पूरे वर्ष भर मना रहा है जिसके उद्घोष में शांतिकुंज हरिद्वार में दिनांक 19 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक संपूर्ण भारत से गायत्री परिजन शांतिकुंज हरिद्वार के लिए पहुंच रहे हैं इसी क्रम में गायत्री शक्तिपीठ खंडवा और जिले से आदिवासी समाज के परिजनों का 80 लोगों का जत्था परिवार सहित अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के लिए रवाना हुआ जिसमें खंडवा जिले के दूर अंचल के आदिवासी समुदाय के महिला पुरुष इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए गायत्री शक्तिपीठ से शांतिकुंज के लिए खंडवा जिले में सुख समृद्धि और सद्भावना की प्रार्थना के साथ “हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, हम बदलेंगे युग बदलेगा” का उद्घोष करते हुए खंडवा से रवाना हुए खंडवा शक्तिपीठ से महाकाल मंडल गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ-जगदीश सांमेंडिया ओर समस्त मातृशक्ति एवं ट्रस्ट पदाधिकारी परिजनों कार्यकर्ताओं ने गायत्री शक्तिपीठ पर उनका स्वागत कर ट्रेन से विदा किया। यह जानकारी गायत्री परिजन श्री देवा भावसार ने दी उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष2026, 100 वर्ष पूर्ण होने पर गायत्री परिवार द्वारा विराट पंच कुंडीय महायज्ञ नॉर्मल स्कूल के पास पडावा खंडवा पर 24 जनवरी रविवार को किया जाएगा।।












