ताज़ा ख़बरें

नगर मे गंदगी का अंवार

योगेन्द्र खरे मामा संवादता त्रिलोक न्यूज ग्वालियर डवरा शहर मे गतियों की नालिया नियमित सफाई नही होती है जिससे उन नालियो मे गंदगी भरी रहती है सफाई कर्मचारी सही ढंग से नालियो को सफाई करनेमे रूची नही दिखाते जिससे नालियो मे बदबू आती रहती है सुभाष गंज के स्टेट बैक चौराहे पर सुवह के समय हमेशा कचड़े का ढेर पड़ा रहता है किस कारण जानवर उसे मुह लगाकर इधर उधर कर देते है और बहांसे निकलने बाले राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्यो की उस कचडेके ढेरसे बदबू आती रहती है कन्या विद्यालय की दीवार से लगा हुआ सर्वाजनिक मूत्रालय बना हुआ है जिसकी सफाई कई महिनोसे नगर पालिका द्वारा नही कराई गई जिससे वहां हमेशा दुर्गध आती रहतीहै गवालियर झांसी रोडपर स्वंयवर लॉज केपीछे कुछ दिन पहलेनगर पालिका द्वारा माला साफ कराया गया था लेकिन उस नाले से निकला मलवा अभीतक रोडपर पड़ा हुआ है जिससे लोगोको बहांसे निकलते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन नगर पालिका स्वास्थ विभाग के अधिकारी का ध्यान इस ओर नही है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!