ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

झाबुआ नगर के ग्राम बड़ा सेमलिया में NSS का एक दिवसीय दिवा शिविर संपन्न, स्वच्छता व नशा मुक्ति का दिया संदेश

रिपोर्टर= भव्य जैन

झाबुआ | 06 जनवरी 2026

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की वार्षिक कैलेंडर कार्य योजना 2025-26 के अंतर्गत दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ की NSS इकाई द्वारा ग्राम बड़ा सेमलिया में एक दिवसीय दिवा शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी.के. उछावर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर के दौरान NSS स्वयंसेवकों ने बड़ा मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली गई, जिससे ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति सचेत किया गया।

शिविरार्थियों ने टोलियां बनाकर जनसंपर्क अभियान भी चलाया और ग्रामवासियों को स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं NSS  लक्ष्य गीत के साथ दिवा शिविर का समापन हुआ।

इस अवसर पर प्रो. जितेंद्र सिंह कौरव, प्रो. सावित्री बामनिया तथा स्थानीय नागरिकों का विशेष सहयोग रहा। दिवा शिविर में NSS के 50 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भूरसिंह निंगवाल ने किया, जबकि कुमारी मीनाक्षी ताहेड ने आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!