ताज़ा ख़बरें

अधिकारियों के दल ने मां की बगियाओं का किया निरीक्षण —

खास खबर

अधिकारियों के दल ने मां की बगियाओं का किया निरीक्षण

खण्डवा#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने “एक बगिया माँ के नाम” परियोजना के तहत स्वसहायता समूह की पात्र महिला हितग्राहियों की निजी भूमि पर कराये गये उद्यानिकी संबंधी पौधारोपण कार्यों में शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों के संयुक्त निरीक्षण दल गठित किए हैं। इन जांच दलों में राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार, कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं उद्यानिकी विभाग वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी शामिल किए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ नागार्जुन बी. गौड़ा ने बताया कि गठित जांच दलों ने शनिवार को जनपद पंचायत, पंधाना की ग्राम पंचायत राजौरा एवं बोरगांव बुजुर्ग का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जांच दलों ने जनपद पंचायत खालवा की ग्राम पचायत चैनपुर सरकार में भी एक बगिया मॉ के नाम योजना के तहत किए गए कार्यों निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान मां की बगियाओं में कमियां पाए जाने पर श्री कल्याण सिंह सोलंकी उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत राजौरा एवं बोरगांवबुजुर्ग, श्री सुनिल सिंह उपयंत्री जनपद पंचायत खालवा, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत चैनपुर सरकार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!