ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

*सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का कंट्रोल रूम भ्रमण*

पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी

 

पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी के निर्देशन में डिण्डौरी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत संचालित “सृजन कार्यक्रम” के तहत आज दिनांक 03/01/2026 को बच्चों को जिला पुलिस कंट्रोल रूम का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर प्रदीपन संस्था एवं जन साहस (NGO) के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

भ्रमण के दौरान बच्चों को कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जिले की निगरानी व्यवस्था, साइबर अपराधों से संबंधित जानकारी तथा आपातकालीन परिस्थितियों में कंट्रोल रूम की भूमिका एवं महत्व के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि किस प्रकार कंट्रोल रूम जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने, त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने एवं अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव एवं सतर्क रहने के उपायों से भी अवगत कराया गया।

इस शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में पुलिस कार्यप्रणाली के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ तथा उनमें जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न हुई। डिण्डौरी पुलिस द्वारा प्रदीपन संस्था एवं जन साहस के सहयोग से भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!