Seoni newsमध्यप्रदेशसिवनी

किसानों ने खुद के खर्च से 5 सालों से 200 हेक्टेयर जमीन में नहर से पन्नी बिछाकर खेतों में पानी ले रहे सिंचाई विभाग मौन


सिवनी। जनपद पंचायत धनोरा अंतर्गत चन्देनी के किसान नहर की समस्या से खासे परेशान हैं। किसानों ने बताया कि माईनर जिसका निर्माण डेम के साथ ही हुआ था, जिसमे लगभग 600 मीटर की लम्बाई मे जमीन से 5 से 7 फिट की ऊचाई पर मिट्टी की पुराई करके बनाई गई थी, जिससे मिट्टी बैठ चुकी है। इसी के बीच में रोड के कारण साईफन बनाया गया है जिसकी दीवारे फट गई हैं, गिरने वाली है।

किसानों में भारत उइके, दशरथ उइके,नन्हू, पप्पू, महमूद खान, आबिद खान, साबिर खान,नूर मोहम्मद, सुरेन्द्र सल्लाम, सुरेश सल्लाम, पूर्व सरपंच जीवन लाल, अलीम खान, रोशनलाल, आदि ने सभी ने आरोप लगाते हुए बताया कि निर्माण से लेकर आज तक कोई काम नहीं हुआ है, जिसके कारण परेशान हैं। किसानों स्वयं के खर्च से हर वर्ष 40 से 45किलो पन्नी जर -जर नहर मे बिछाकर लगभग 3 किलोमीटर से पानी लाते है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!