

राष्ट्रवादी चालक सेवा संगठन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय “राष्ट्रवादी चालक महासम्मेलन” दिनांक 27 नवंबर 2025 को अलोनिया टोल प्लाज़ा में संपन्न हुआ।
इससे पूर्व संगठन के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सम्मेलन के उद्देश्य व कार्यक्रम की जानकारी दी थी तथा आवश्यक अनुमति और सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया था।
महासम्मेलन में जिलेभर से ट्रक, बस, ऑटो, टैक्सी सहित विभिन्न परिवहन साधनों के चालक बड़ी संख्या में पहुँचे। संगठन के संस्थापक रघुवंश प्रसाद विश्वकर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार मलिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लालजी लोधी, संगठन मंत्री अभय ठाकुर,महामंत्री सरजनसिंह तोमर,प्रदेश सचिव रामसिंह बंजारा, महासचिव रवि यादव,केशव मांझी,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनरायण ठाकुर, प्रदेश मिडिया प्रभारी आरिफ मोहम्मद, सिवनी जिला अध्यक्ष सानू खान, प्रदेश संगठन मंत्री फारूख खान, संगठन मंत्री केवल पटेल, फैजान पटेल महासचिव, देवी पटेल, राहुल ठाकुर प्रचार मंत्री ,शमीम खान युवा अध्यक्ष,माखन ठाकुर, सहजाद अली संयुक्त सचिव, दीपक गिरियम कोषाध्यक्ष, गोपाल धुर्वे सलाहकार अध्यक्ष,नन्हे लाल, पवार गुलाब पटेल, देवी सेन , जितेन्द्र डहरिया और कार्यकारणी सदस्य रावि धुर्वे दुर्गेश यादव सलाहकार,सहित अनेक सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मंच से वक्ताओं ने कहा कि चालक वर्ग सड़क सुरक्षा, उचित कार्य समय, दुर्घटना बीमा और सामाजिक सुरक्षा जैसी समस्याओं से आज भी जूझ रहा है, इसलिए इस प्रकार के सम्मेलन आवश्यक हैं।
प्रतिनिधियों ने बताया कि संगठन का उद्देश्य टकराव नहीं, बल्कि सुधार करना और चालक वर्ग को सम्मान दिलाना है। महासम्मेलन के दौरान चालकों की समस्याओं को संगठित तरीके से प्रशासन और शासन तक पहुँचाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
संगठन ने प्रशासन द्वारा मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम चालक हितों की मजबूती का मार्ग प्रशस्त करेंगे।













