

सिवनी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने सनसनी का माहौल फैला दिया चाय के बहाने बुलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, चारों आरोपी गिरफ्तार
सिवनी जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कंडीपार रोड स्थित अशोक सुंदरी कैफे में एक 20 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों बढ़ गए हैं।
यह शर्मनाक घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। सोमवार सुबह पीड़िता ने साहस दिखाते हुए डूंडासिवनी थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने शिकायत दर्ज करते ही कार्रवाई शुरू की और सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी बंडोल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
गोपाल बरमैया (21), निवासी बखारी
शेरा रजक (21), निवासी कुकलाह
अतुल रजक (23), निवासी बखारी
संदीप जंघेला (28), निवासी बंडोल
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी गोपाल बरमैया गांव में एक छोटा होटल/चाय-नाश्ता दुकान चलाता है। अन्य आरोपियों में से एक खेती करता है, एक डीजी साउंड सिस्टम में काम करता है और एक अभी पढ़ाई कर रहा है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि पीड़िता मुख्य आरोपी गोपाल को पहले से जानती थी।
रविवार देर शाम गोपाल ने युवती को “चाय पीने” के बहाने कैफे बुलाया, जहां कुछ देर बाद उसके तीन अन्य दोस्त भी वहां पहुंच गए।
इसके बाद आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घटना भी दर्शाती है कि विश्वास का किस तरह दुरुपयोग किया गया।
वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता को घटना किसी को न बताने की धमकी दी और उसे बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए। भयभीत युवती ने हिम्मत जुटाई और तुरंत डूंडासिवनी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।












