कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को किया दस्तयाब
खंडवा, 25 दिसंबर 2025
देवली कला थाना खालवा की फरियादिया ने बताया कि वह जगदंबापुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर अपनी लड़की उम्र 14 साल कक्षा दसवीं को पढ़ाई करा रही है। वह दिनांक 22.12.25 को शाम बाजार गई थी वापस घर आने पर उसके नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसला कर ले गया, की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 676/ 25 धारा 137(2) BNS का अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देश पर शीघ्र तलाश पतासाजी की जाकर दिनांक 25.12.25 कोअपहृता उम्र 14 साल निवासी देवली कला थाना खालवा हाल जगदंबापुरम चौकी रामनगर थाना कोतवाली को दस्तयाब किया गया।
2,514 Less than a minute













