
माणिक्य स्मारक वाचनालय में डॉ श्रीराम परिहार का स्वागत किया गया
खंडवा/
स्थानीय माणिक्य स्मारक वाचनालय में प्रारंभ काल से ही मूर्धन्य साहित्यकार आते रहे हैं और उनका सम्मान संस्था द्वारा किया जाता रहा है । इसी कड़ी में गुरुवार 29 जनवरी को प्रसिद्ध लेखक, साहित्यकार, वक्ता डॉ श्रीराम परिहार का सम्मान वाचनालय समिति द्वारा स्वागत किया गया। संस्था अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में भोपाल में निमाड़ के प्रसिद्ध संत सिंगाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन को लेकर मिली प्रशंसा एवं निमाड़ी संस्कृति के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर डॉ श्रीराम परिहार का पुष्पगुच्छ, श्रीफल तथा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर डॉ परिहार द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया । कार्यक्रम में सचिव भूपेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राजेंद्र भार्गव, प्रेमांशु जैन, मनीषा पाटिल, सीमा भावसार,राजेन्द्र राठौड़,अरुणा दुबे,अशोक पालीवाल,पीयूष शाह सहित अध्ययनकर्ता छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।











