
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश कश्यप एवं उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा का शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रथम आगमन पर आत्मीय एवं गरिमामय स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दोनों नवदायित्वधारियों को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि दिनेश कश्यप एवं श्रीनिवास मिश्रा के नेतृत्व में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक किसानों, सहकारिता क्षेत्र एवं आमजन के हित में नई ऊर्जा और पारदर्शिता के साथ कार्य करेगा। स्वागत के बाद अध्यक्ष दिनेश कश्यप एवं उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ने मांई दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात दोनों पदाधिकारियों ने शहर के पंच चौक समीप स्थित जननेता स्व. बलिराम कश्यप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया एवं श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डे, उपाध्यक्ष आर्येन्द्र सिंह आर्य, महामंत्री रजनीश पाणिग्राही, खेमसिंह देवांगन, निर्मल पाणिग्राही, विनोद पाण्डे सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।











