ताज़ा ख़बरें

गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती, सतनामी समाज

संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती सतनामी समाज जगदलपुर द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा-अर्चना एवं जैत खंम में ध्वजा रोहण के साथ किया गया। इस अवसर पर सतनामी समाज के वरिष्ठजन, महिला- पुरुष, युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, सतनाम संदेश एवं बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने उनके द्वारा दिए गए सत्य, अहिंसा, समानता एवं सामाजिक समरसता के संदेशों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष देवराज खूंटे ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के सत्य, अहिंसा और समानता के विचार आज भी समाज को नई दिशा देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा, संगठन और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की आवश्यकता है। कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आदर्श आज भी समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में समाज की एकता, भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।


कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले, परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को मंच से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से रेखचंद पूर्व विधायक, सुशील मौर्य जिला अध्यक्ष कांग्रेस, सी पी बघेल अपर कलेक्टर, जी आर सोरी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग,आई पी बंजारे पूर्व संरक्षक, धर्मचंद शर्मा अध्यक्ष सर्व हिन्दू समाज, डॉ. देवकांत चतुर्वेदी , वी एन दूधी अध्यक्ष महार समाज, सुनील नाग, निर्मल चंदेल , नवल ओगर संरक्षक,लक्ष्मी मारकंडे अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, हेमंत ओगर उपाध्यक्ष, रुपेश नागेंकर पूर्व अध्यक्ष, विक्रम लहरे अध्यक्ष सर्व अनुसूचित जाति समाज, पी. डी मेश्राम अध्यक्ष बौद्ध समाज, धर्मेन्द्र बघेल,मनोज डी, नकुल महिलांग, आसमान चंदेल, तुषार डी ढ़ी, मोंटी चंदेल, देवा खूंटे, टेमन मंडल, अमन चंदेल, नरेश बेर, शाहिल बंजारे आदि उपस्थिति हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतनामी समाज जगदलपुर के सभी पुरुष,महिला, युवा कार्यकारिणी सदस्यों एवं सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!