
पीसीसीएम सेंट्रल रेलवे ने खंडवा स्टेशन का किया निरीक्षण।

रेल यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए सांसद पाटिल और चेंबर ऑफ कॉमर्स का पत्र सौंपा।
खंडवा। सेंट्रल रेलवे मुंबई से प्रिंसिपल चीफ़ कमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) अरविन्द मालखेड़े ने खंडवा स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और चेंबर ऑफ कॉमर्स की और से रेल यात्री सुविधाए बढ़ाने और गुड्स यार्ड में सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए पत्र सौंपा।
रेल समिति सदस्य मनोज सोनी, प्रवक्ता सुनील जैन और सुभाष जोशी ने अरविंद मालखेड़े का मोती की माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा खंडवा रेलवे संबंधित मांगे रखी। जिसमें खंडवा से थ्रू निकलने वाली ट्रेन संख्या 22171/71 रानी कमलापति पुणे और 02131/32 जबलपुर पुणे साप्ताहिक का कमर्शियल स्टॉपेज देने की मांग की मनोज सोनी ने कहा दोनों ट्रेनों का खंडवा से छोटे स्टेशनों पर स्टॉपेज है लेकिन खंडवा जैसे बड़े स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया है।जबकि यहां से पुणे के लिए यात्रियों द्वारा और अधिक ट्रेनों की मांग की जा रही है। खंडवा बुरहानपुर के लिए ट्रेनों में कोटा देने की भी मांग रखी।खंडवा गुड्स यार्ड में व्यापारियों को लोडिंग अनलोडिंग में आसानी हो इसको लेकर सुविधाएं बढ़ाने की मांग रखीं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की श्री मालखेडे ने खंडवा स्टेशन पर प्लेटफार्म निरीक्षण भी किया एवं रेलवे से जुड़े अधिकारियों से चर्चा भी की। मनोज सोनी सुनील जैन ने सांसद श्री पाटिल के पत्र सोंपने के साथ ही विशेष रूप से भुसावल नागपुर ट्रेन को चलाने हेतु भी चर्चा की गई। इस निरीक्षण में पीसीसीएम अरविन्द मालखेड़े ने पूरे स्टेशन,पेनल बिल्डिंग, गुड्स यार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर मध्य रेल समिति सदस्य मनोज सोनी,प्रवक्ता सुनील जैन, सुभाष जोशी, सीनियर डीसीएम अजय कुमार शाक्य, एसीएम प्रहलाद सिंह, नितिन राठौड़, एडीईएन एच ओ मीणा,स्टेशन मैनेजर अरविंद साहा, टी आई सुनील गुप्ता,संजीव कुमार,एन के शर्मा,नीलेश बाथो आदि मौजूद थे।










