
मोतियाबिंद की निःशुल्क सर्जरी के लिए 20 मरीजों को इंदौर भेजा
—
खण्डवा//
राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किल्लौद विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाकर मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि शिविर में 62 मरीजों की आंखों की जांच के बाद मोतियाबिंद सर्जरी के लिए 20 मरीजों का चयन किया गया। इन सभी मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए विशेष वाहन से इंदौर के चौइथराम नेत्रालय भेजा गया।










