ताज़ा ख़बरें

उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा एम.एस.एम.ई. सम्बंधी कार्यशाला आयोजित की गई

खास खबर

उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा एम.एस.एम.ई. सम्बंधी कार्यशाला आयोजित की गई

उद्यमिता विकास केन्द्र भोपाल द्वारा खण्डवा में बुधवार को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा के सहयोग से “राइजिंग एंड एक्सीलेरेटिंग एमएसएमई परफार्मेन्स” अर्थात “रैम्प” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिले के उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया गया। सैडमैप खंडवा के जिला समन्वयक श्री जमील कुरैशी ने बताया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश सेडमेप जिला खण्डवा द्वारा स्थानीय होटल में बुधवार को जिले के उद्यमियों के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहयोग से प्रदर्शन में सुधार एवं तेजी एमएसएमई विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिले के सभी उद्यमियों ने सहभागिता कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में लघु उद्योग निगम के इंदौर संभाग के कंसलटेंट श्री शुभम सरवर ने विस्तारपूर्वक “रैम्प” की रूपरेखा एवं इसके द्वारा उद्यमियों को दिए जाने वाले सहायता एवं लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा के महाप्रबंधक श्री मनोज रावत ने उद्योग विभाग की एमएसएमई की योजनाएं पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति एवं जमीन आबंटन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला मेें उपस्थित अतिथियों में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री गुरमित सिंह उबेजा, सुनील बंसल एवं सचिव संतोष गुप्ता ने अपने उद्बोधन में उद्यमियों को व्यसाय की सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी प्रयोग में लाने को उपयोगी बताया तथा भविष्य में इस तरह की कार्यशाला में प्रतिभागिता करने को कहा तथा व्यसाय में आ रही समस्याओ का समाधान करने को कहा।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!