
70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 700 किलोग्राम महुआ लहान जप्त , आबकारी विभाग के दल ने की कार्यवाही
—
खण्डवा
#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशन में आबकारी विभाग के दल द्वारा दिनांक शुक्रवार को खंडवा जिले के ग्राम दीवाल और घाटीखास में दबिश की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में कुल 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 700 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। महुआ लहान को मौके पर ही विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 5 प्रकरण कायम किए गए। जप्तशुदा मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 80,500 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री विकास मंडलोई ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।










