
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर में दादा–दादी दिवस का भव्य एवं भावनात्मक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण आनंद, स्नेह और पारिवारिक मूल्यों से परिपूर्ण वातावरण से गूंज उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रमेश खुटे (आयुष विभाग, महारानी अस्पताल, जगदलपुर) एवं उपस्थित सम्मानित दादा–दादी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रमों ने दादा–दादी और बच्चों के बीच के सुंदर, स्नेहमय एवं आत्मीय संबंधों को अत्यंत मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया। कक्षा 5 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाट्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को भावुक कर दिया, जिसमें वृद्धावस्था में दादा–दादी को वृद्धाश्रम भेजे जाने की पीड़ा और उनकी भावनाओं को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ दर्शाया गया।

कार्यक्रम के दौरान दादा–दादी के लिए “हिट द टारगेट” नामक खेल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रिय दादा–दादी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर दादा–दादी ने विद्यार्थियों के साथ समय बिताया, उनके साथ नृत्य किया और अपने बचपन की स्मृतियों को पुनः जीवंत किया।

कार्यक्रम के अंत में एक सम्मानित दादा जी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और एक प्रेरणादायक एवं भावपूर्ण कहानी सुनाकर जीवन मूल्यों, पारिवारिक संस्कारों और बड़ों के सम्मान का संदेश दिया।

यह आयोजन दादा–दादी और बच्चों के बीच प्रेम, सम्मान और आपसी समझ को सुदृढ़ करने में अत्यंत सफल रहा। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और पारिवारिक संस्कृति को सशक्त करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।











