ताज़ा ख़बरें

*शिवसेना खंडवा इकाई द्वारा एसडीएम ऋषि शामड़े को तुलसी पौधा एवं शाल श्रीफल से किया सम्मानित*

खास खबर

*शिवसेना खंडवा इकाई द्वारा एसडीएम ऋषि शामड़े को तुलसी पौधा एवं शाल श्रीफल से किया सम्मानित*

*शिवसेना भ्रष्टाचार मुक्त भारत की पहल करने वाले ऐसे अधिकारी को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री व्दारा सम्मानित करने को लिखेगी पत्र*

खंडवा। चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसे वीर क्रांतिकारियों को हमने देखा तो नहीं केवल इतिहास में पढ़ा है, लेकिन जब खंडवा एसडीएम ऋषि शामड़े द्वारा शहर में भ्रष्टाचारियो को हिदायद दी गई। उसके बाद ही कई सुधार हो गए। संत घासीराम जयंती पर विशेष कलयुग में वीर भगतसिंह जैसे क्रांतिकारी अधिकारी, अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहने वाले एसडीएम साहब का शिवसेना खंडवा जिला प्रमुख गणेश भावसार, हरसूद विधानसभा प्रमुख सत्यम सोनी एवं शिव सेनिको द्वारा तुलसी पौधा शाल श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख गणेश भावसार हरसूद विधानसभा प्रमुख सत्यम सोनी, शिवसेना विधिक प्रकोष्ठ विष्णु अग्रवाल, एडवोकेट रजत सोहनी, हरसूद मीडिया प्रभारी राहुल नायक, निर्मल मंगवानी, सचिव करण लखोरे, प्रशांत जत्थाप आदि सहित सेकडों शिवसेनिक मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!