ताज़ा ख़बरें

*कड़ाके की ठंड में बच्चों को मिली राहत: जय भोले ग्रुप और जिए सिंध सेवा संगम ने बांटे गर्म कपड़े और स्वल्पाहार*

खास खबर

*कड़ाके की ठंड में बच्चों को मिली राहत: जय भोले ग्रुप और जिए सिंध सेवा संगम ने बांटे गर्म कपड़े और स्वल्पाहार*

खंडवा। बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए सामाजिक संस्थाओं ने मानवता की मिसाल पेश की है। नगर की प्रमुख संस्था जय भोले ग्रुप एवं जिए सिंध सेवा संगम द्वारा शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शीत लहर से बचाने के लिए गर्म टोपे, मोजे एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया।

*शिक्षा और सेवा का संगम….मनोहर शामनानी*

इस सेवा कार्य में जय भोले ग्रुप के संस्थापक मनोहर शामनानी और लायंस क्लब खंडवा ओजस माइक्रो कैबिनेट व जिए सिंध सेवा संगम की राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन संजना खत्री ,जिए सिंध सेवा संगम की सचिव पुष्पा चंचलानी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब खंडवा ओजस एवम जय भोले ग्रुप द्वारा बच्चों को शैक्षणिक सामग्री के रूप में पुस्तिकाएं (कॉपी) ,पेंसिल भी वितरित की गईं।

*शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य का आधार: संजना खत्री*

उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजना खत्री ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही वह एकमात्र माध्यम है जिससे बच्चे अपने और अपने परिवार का भविष्य संवार सकते हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी हमें अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए।”

*स्कूल स्टाफ ने जताया आभार*

शासकीय स्कूल की प्राचार्य प्रतिभा दीक्षित एवं शिक्षक नंदकुमार आवचे सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने इन सामाजिक संस्थाओं के इस पुनीत कार्य की सराहना की। शिक्षक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड में बच्चों को मिले इन गर्म कपड़ों और स्टेशनरी से उन्हें पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर जय भोले ग्रुप और लायंस क्लब के अन्य सदस्य व विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!