ताज़ा ख़बरें

सरकार की उपेक्षा से नाराज कर्मचारियों ने मोदी की गारंटी के लिए 03 दिन सरकारी कामकाज ठप्प करेंगे

छ.ग.सरकार की उपेक्षा से नाराज कर्मचारियों ने मोदी की गारंटी पूरा करने के लिए 03 दिन सरकारी कामकाज ठप करने का निर्णय लिया है। 03 दिवसीय हड़ताल दिनांक 29, 30, 31 दिसंबर 2025 की व्यापक तैयारी को लेकर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में विभिन्न कर्मचारी_ अधिकारी संगठनों के जिला अध्यक्षों तथा प्रमुख पदाधिकारी की अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बस्तर जिले के लगभग 33 मान्यता तथा पंजीकृत कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर जिला संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता तथा वर्ष 2019 से बकाया महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन द्वारा विगत महीने 22 अगस्त 2025 को एकदिवसीय आंदोलन के बाद भी सरकार कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है। जिससे नाराज कर्मचारी फैडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 29, 30, 31 दिसंबर 2025 को 03 दिवसीय “काम बंद_ कलम बंद” हड़ताल करने जा रहे हैं। जिससे जिले में समस्त सरकारी कामकाज बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि शासन के विभिन्न विभागों में कर्मचारी अधिकारी व स्कूलों के शिक्षक तीन दिवसीय हड़ताल में जाने के लिए कमर कसकर तैयार है तथा सामूहिक अवकाश आंदोलन सभी कर्मचारियों द्वारा भरा जा रहा है।

फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ने कहा कि आगामी 03 दिवसीय हड़ताल से सरकार के समस्त कार्यालय में तालाबंदी होगी। अस्पताल ,स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। सरकारी वाहन भी नहीं चलेंगे। सरकार के 2 वर्ष पूरे हो गए हैं और मोदी की गारंटी पर अभी तक एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया जाना कर्मचारियों के साथ भेदभाव है। 03 दिवसीय हड़ताल को लेकर संपन्न बैठक में तय किया गया कि आगामी सोमवार से जिला मुख्यालय जगदलपुर के विभिन्न विभागों के कार्यालय में
कर्मचारियों की गेट मीटिंग लेकर दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक कृषि उपज मंडी परिसर जगदलपुर में अधिक से अधिक संख्या में आने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस बैठक में उपस्थित विभिन्न कर्मचारी संगठन के प्रमुख रूप से अजय श्रीवास्तव, नारायण सिंह मौर्य, राकेश कुमार दुबे, मनोज कुमार, मुकेश पाणिग्रही, अतुल शुक्ला ,नीलकंठ साहू, प्रमोद पांडे,तारासिंग फूटान, डमरू बघेल, राम मरकाम, पूर्णिमा कोराम, संजय चौहान, उमेश मेश्राम, रवि नाग, राजेश तिवारी, मोतीलाल वर्मा, अनिल प्रसाद गुप्ता, संजय वैष्णव,मनोज महापात्र,धनंजय देवांगन,प्रदीप महापात्र, दिनेश पराते, दयानंद पटेल, चंद्रप्रकाश देवांगन, रूपेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, डॉ अखिलेश त्रिपाठी, गणेश्वर नायक, अनिल यादव, मुकेश तिवारी, श्रीमतीआशा दान, नीलम मिश्रा, रीता इक्का, गायत्री मरकाम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!