
ग्राम सेल्दा माल में ग्रामीणों ने श्रमदान कर “बोरी बंधान” बनाया
—
खण्डवा जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में ‘‘मिशन अमृत संचय‘‘ अभियान के तहत जल संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। इसके तहत नदी नालों में बहते पानी को रोककर आसपास के क्षेत्र का जलस्तर बढ़ाने के उद्देश्य से गांव-गांव में बोरीबंधान संरचनाएं बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा शुक्रवार को हरसूद विकासखंड के ग्राम सेल्दा माल में समीप स्थित नाले पर जल संरक्षण के लिए बोरीबंधान संरचना निर्मित की गई। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि यह कार्यक्रम विकासखंड समन्वयक, परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी कोर्स के विद्यार्थियों के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक श्री ललित पंवार ने जल संरक्षण के लिए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग विषय पर जानकारी दी।










