ताज़ा ख़बरें

*श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद में माध्यमिक विभाग की खेल प्रतियोगिता संपन्न

रिपोर्टर बडौद आगर मालवा से संजय जैन

श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद में माध्यमिक विभाग की खेल प्रतियोगिता संपन्न ।*
विद्यालय में आज माध्यमिक विभाग हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के भैया/बहिनों की खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एस. राजपूत, हिंदी माध्यम माध्यमिक विभाग प्रभारी श्री पुरण सिंह जी राजपूत, अंग्रेजी माध्यम माध्यमिक विभाग प्रभारी श्री बी.एल.गवली एवं कार्यालय प्रभारी श्री रोहित जी जैन ने मां सरस्वती, भारत माता,भगवान महावीर स्वामी और श्री हनुमान जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । तत्पश्चाप आज के खेल उत्सव कार्यक्रम के अभिभावक अतिथि श्री दिलीप जी जैन व श्री शरीफ जी मुल्तानी द्वारा दोनों टीमों में टास्क करा कर खेल प्रारंभ कराए गए । इस अवसर पर बालक और बालिका वर्ग की विजेता टीम को आज के कार्यक्रम के अभिभावक अतिथि श्री दिलीप जी जैन व श्री शरीफ जी मुल्तानी द्वारा ₹500-500 की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदाय की गई । खेल के दौरान अभिभावक गण भी उपस्थित रहे । सारे खेल विद्यालय के खेल शिक्षक श्री दिलखुश जी जैन एवं श्री श्रीपाल सिंह जी देवड़ा द्वारा आयोजित कराए गए । माध्यमिक विभाग के समस्त भैया/बहिन एवं आचार्य/दीदी खेल उत्सव प्रतियोगिता में सम्मिलित रहे और भैया/बहिनों का उत्साहवर्धन किया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!